What is Term Insurance In Hindi | टर्म इंश्योरेंस क्या है - जानिए पूरी जानकारी

इंश्योरेंस (Bima) क्या है? बीमा कितने प्रकार के होते हैं? What is Insurance and what are the types of Insurance in Hindi.

What is Life Insurance | लाइफ इन्शुरन्स LIFE INSURANCE क्या होता है?

आज के समय कई प्रकार की इन्शुरन्स पालिसी उपलब्ध है, जिनकी अपनी अलग विशेषताएँ होती है । लेकिन इनमें टर्म इन्शुरन्स प्लान एक है । आपकी वित्तीय रणनीति में टर्म लाइफ इन्शुरन्स एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है । अगर आप कोई टर्म लाइफ इन्शुरन्स खरीदते है, तो यह आपको किसी अनहोनी के समय होने वाले बड़े आर्थिक नुकसान से बचा सकता है ।


टर्म लाइफ इन्शुरन्स (TERM LIFE INSURANCE) का मतलब एक प्रकार का लाइफ इन्शुरन्स (LIFE INSURANCE) यानी जीवन बीमा (JEEWAN BIMA)होता है, जिसमें पॉलिसी के सक्रिय अवधि के अंदर पॉलिसीधारक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर लाभार्थी को आर्थिक संरक्षण प्रदान किया जाता है । इसमें बीमा (INSURANCE) अवधि के दौरान पालिसी में कवर किए गए व्यक्ति की मृत्यु होने की स्थिति में इन्शुरन्स पालिसी (INSURANCE Policy)द्वारा घोषित मृत्यु लाभ के अनुसार भुगतान मिलता है। उदाहरण के लिए किसी व्यक्ति का 10 साल का टर्म लाइफ इन्शुरन्स (TERM LIFE INSURANCE) है और अगर इन 10 साल में उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो बीमा कंपनी (BIMA COMPANY) द्वारा इसके लाभार्थी को पॉलिसी के अनुसार तय राशि का भुगतान किया जाता है । टर्म लाइफ इन्शुरन्स (TERM LIFE INSURANCE) को शुद्ध जीवन बीमा भी कहा जाता है, क्योकि यह लाइफ इन्शुरन्स (LIFE INSURANCE)का एक शुद्ध प्रकार होता है । इस प्रकार किसी टर्म लाइफ इन्शुरन्स लेने का उद्देश्य यह होता है कि अनहोनी की स्थिति में पॉलिसीधारक के परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिल सके, जिससे उनकी आर्थिक जरूरतों से कोई समझौता ना हो ।

Term Life Insurance Premium क्या होता है:-

टर्म लाइफ इन्शुरन्स (TERM LIFE INSURANCE) में मिलने इस आर्थिक कवरेज के लिए पॉलिसीहोल्डर को समय समय पर पालिसी के प्रीमियम के रूप में एक तय राशि देनी होती है । टर्म लाइफ इन्शुरन्स का प्रीमियम व्यक्ति की उम्र, स्वास्थ्य और अन्य घटकों पर निर्भर करता है । यह प्रीमियम (Premium) हर साल या कुछ महीनों के अंतराल में भरना होता है, कोई टर्म इन्शुरन्स प्रीमियम (Insurance Premium) हर महीने, 3 महीने, 6 महीने या 1 साल के अंतराल में भरा जा सकता है ।

टर्म लाइफ इन्शुरन्स कितने समय का होता है:-

टर्म लाइफ इन्शुरन्स पालिसी (TERM LIFE INSURANCE POLICY)में एक निश्चित समय या वर्षों तक कवरेज मिलता है । आमतौर पर टर्म इन्शुरन्स लंबी अवधि जैसे 10 साल, 20 साल, 30 साल के लिए होता है । इसकी अवधि आपकी चुनी गई पालिसी पर निर्भर करती है । जब पालिसी की अवधि समाप्त हो जाती है तो पॉलिसीहोल्डर इसे एक और अवधि के लिए रेनू कर सकता है या बंद कर सकता है । इसके अलावा एक परमानेंट कवरेज वाली पालिसी में भी बदल सकता है, जो पूरी उम्र की अवधि तक चलती है । टर्म लाइफ इन्शुरन्स सभी लाइफ इन्शुरन्स में सबसे सरल होता है, जिसमे एक घोषित मृत्यु लाभ के अलावा और कोई लाभ शामिल नही होता है । यानी टर्म लाइफ इन्शुरन्स (TERM LIFE INSURANCE) में मातुरित्य पर या अवधि पूरी हो जाने पर कोई लाभ नही मिलता है ।

टर्म लाइफ इन्शुरन्स क्यों लेना चाहिए:-

हर किसी व्यक्ति पर कई अलग अलग प्रकार की जिम्मेदारियां होती है । आमतौर यह देखा जाता है कि कई लोगों पर उनका परिवार या करीबी लोग आर्थिक रूप से आश्रित होते है । घर के खर्चे, बच्चों की पढ़ाई और अन्य खर्च आदि नौकरी या व्यवसाय से आने वाली आय से पूरे होते है । ऐसे में अगर कभी कोई असमय दुर्भाग्यवश घटना हो जाती है, तो परिवार पर काफी बड़ा आर्थिक संकट आ जाता है । टर्म लाइफ इन्शुरन्स ऐसे सभी लोगों को लेना चाहिए, जिनके ऊपर परिवार के लोग आर्थिक रूप से निर्भर होते है । कई लोगो पर उनके करीबी लोग आश्रित होते है और ऐसे में किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद भी टर्म लाइफ इन्शुरन्स से परिवार की आर्थिक जरूरते पूरी हो सकती है । तो आपको Term Insurance अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए जरूर लेना चाहिए ।

टर्म लाइफ इन्शुरन्स के फायदे:-

टर्म लाइफ इन्शुरन्स खरीदने के कई फायदे है, जो आपके परिवार के भविष्य को सुरक्षित करते है । इनमें से कुछ फायदे इस प्रकार है । टर्म लाइफ इन्शुरन्स पालिसी काफी किफायती होती है, जिसमे कम प्रीमियम पर ज्यादा इन्शुरन्स कवरेज प्राप्त होता है । कई इन्शुरन्स कंपनी के टर्म इन्शुरन्स प्लान लोगों को अधिकतम ९९ वर्ष की उम्र तक का लाइफ कवर भी प्रदान करते है ।
टर्म इन्शुरन्स में आपको टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते है । टर्म लाइफ इन्शुरन्स के प्रीमियम पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के अनुसार टैक्स लाभ लिया जा सकता है, जिसमे वित्तीय वर्ष में Rs. 1.5 Lakh तक का कटौती क्लेम किया जा सकता है । इसके अलावा Section 10(10D) के जरिए टर्म लाइफ इन्शुरन्स पालिसी से मिलने वाले पेआउट पर टैक्स एक्सेम्पशन लाभ मिलता है ।
अगर किसी व्यक्ति की असमय मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में उनके परिवार को टर्म इन्शुरन्स के द्वारा लोन या किसी प्रकार की देनदारी जैसी चीजों से सुरक्षा मिलती है । इसके अलावा टर्म लाइफ इन्शुरन्स से मिलने वाली आर्थिक सुरक्षा की मदद से आपके बच्चों की शिक्षा, विवाह जैसे परिवार की भविष्य की जरूरते पूरी की जा सकती है । कई टर्म इन्शुरन्स प्लान में ऐड-ों बेनिफिट्स के विकल्प दिए जाते है, जिसे राइडर्स भी कहा जाता है । ऐसे प्लान में Critical Illnesses, Disability और waiver of Premium Cover जैसी अतिरिक्त सुरक्षा भी दी जाती है ।

टर्म लाइफ इन्शुरन्स कैसे खरीदते है?

अगर आप एक टर्म लाइफ इन्शुरन्स लेना चाहते है तो आप यह आसानी से ले सकते है । आमतौर पर टर्म लाइफ इन्शुरन्स खरीदने के कुछ लोकप्रिय तरीके है, जिनमे ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम शामिल है । ऑफलाइन माध्यम के जरिए टर्म इन्शुरन्स खरीदने के लिए आप इन्शुरन्स कंपनी के एजेंट से मिल सकते है और अपने अनुसार कोई बेस्ट टर्म लाइफ इन्शुरन्स प्लान समझ कर चुन सकते है ।
इसके अलावा आसपास उपलब्ध नजदीकी इन्शुरन्स कंपनी की ब्रांच पर जाकर भी टर्म लाइफ इन्शुरन्स खरीद सकते है । इसके लिए आपको KYC प्रक्रिया के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स साथ ले जाना होगा, इसके बाद एजेंट या रिप्रेजेन्टेटिव व्यक्ति आपसे एप्लीकेशन फॉर्म भरकर टर्म लाइफ इन्शुरन्स खरीदने की प्रक्रिया पूरी करते है । ऑनलाइन माध्यम के जरिए भी टर्म लाइफ इन्शुरन्स खरीदते है, जो आजकल काफी लोकप्रिय हो रहा है ।
आजकल लगभग सभी इन्शुरन्स कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट और मोबाइल अप्प्स उपलब्ध है । ऑनलाइन अलग अलग प्रकार के टर्म लाइफ इन्शुरन्स प्लान को एक दूसरे के साथ मिलान कर सकते है और अपने लिए एक बेस्ट टर्म इन्शुरन्स चुन सकते है । इसके अलावा ऑनलाइन टर्म लाइफ इन्शुरन्स कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी पसंदीदा पालिसी के प्रीमियम को कैलकुलेट कर सकते है ।
ऑनलाइन टर्म लाइफ इन्शुरन्स खरीदने के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है, जिसमे अपनी सभी जरूरी जानकारी देना होता है । इसमें आपको ऑनलाइन KYC करने का विकल्प भी उपलब्ध रहता है ।इस तरह आसानी से ऑनलाइन माध्यम के जरिए एक टर्म लाइफ इन्शुरन्स खरीद सकते है ।



Read More