महंगाई की समस्या पर निबंध | Hindi Essay on Problem of Inflation

महंगाई की समस्या पर निबंध, Hindi Essay on Problem of Inflation, mehangai ki samasya par nibandh 300, 500 words for class 5,6,7,8,9 and class 10.

महंगाई की समस्या पर निबंध | Hindi Essay on Problem of Inflation


महंगाई एक ऐसी बीमारी है जो हर बड़ी बीमारी से बढकर है,अगर किसी भी तरह से इस महंगाई को कण्ट्रोल नहीं किया गया तो उसका परिणाम बहुत बुरा हॉसकटा है जैसे - आज हर किसान,हर नागरिक महंगाई से परेशान है और सोचता है की काश ऐसा कोई सुझाव हो जिसकी मदद से महंगाई कम हो जाए,या ऐसा कोई इन्सान हो जो इसे कम कर सके,दरहसल महंगाई ने हमारे समाज में इस कदर जड़ बना ली है की लोग चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे है,लोग इस विकराल समस्या से परेशान है।

हम पहले के जमाने में देखे तो लोगो की जितनी आमदनी होती थी,उससे उसका खर्चा चल जाता था, और वे अच्छे से अपना जीवन यापन कर लेते थे, पहले ना कोई साधन था,ना कोई ज्यादा जरुरत लेकिन लोग फिर भी खुश थे. लोगों की जरुरत कम होने की वजह से लोगो के पास महंगाई नहीं थी लेकिन समय के साथ-साथ लोगों की जरूरते बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से महंगाई अपने चरम सीमा पर पहुँच गयी है ।

जब लोगो की कोई नौकरी लगती थी तो ज्यादातर लोग मना कर देते थे,ज्यादातर लोग अपनी खेती से ही संतुष्ट थे क्योकि वो खेती को ही अपना सब कुछ समझते थे लेकिन आज ऐसी स्थिति नहीं है,आज जब भी लोगो की नोकरी लगती है या वो सुनता है की मेरी नौकरी लगने वाली है तो वह बहुत खुश हो जाता है,और वे किसी भी तरह की नोकरी करने लगते है क्योकि वे जानते हैं की आजकल आसानी से ना तो नौकरी मिलती है और न ही आगे मिलेगी . दिनों दिन नौकरी लेने की प्रतियोगिता बढ़ती जा रही है . महंगाई का सामनाके बारे में सोचकर वे कोई भी नौकरी ज्वाइन कर लेते है लेकिन हमें इस बढ़ती हुई महंगाई से बचने के लिए कुछ करना होगा और हमें हमारे देश को महंगाई मुक्त देश बनना होगा क्योकि हमारा देश आज जो भी है उसमे हमारा योगदान सबसे ज्यादा है।

महंगाई एक ऐसी समस्या है जिसकी वजह से ज्यादातर मध्यम वर्ग के लोगों को बहुत परेशानी उठानी परती है. आमिर लोग अपना जीवन यापन कर लेते है और गरीब लोगों को भी ज्यादा प्रभावित नहीं करता क्योकि उनकी जरूरतें कम होती है और रही बात मध्यम वर्ग के लोगों की उनकी जरूरतें बढ़ती जाती है क्योकि वे हमेसा अपने जीवन को सही से व्यतीत करने का सोचते है

महंगाई बढ़ने के कारण और इससे बचने के उपाय: -



Read More