भारतीय समाज में नारी का स्थान पर निबंध | Bhartiya Samaj Me Nari Ka Sthan Essay

भारतीय समाज में नारी का स्थान पर निबंध | Bhartiya Samaj Me Nari Ka Sthan Essay.
नारी तथा पुरुष दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। एक के अभाव में दूसरे का व्यक्तित्व अपूर्ण है। इसलिए कहा जाता है कि नारी के बिना मनुष्य का सामाजिक जीवन अधूरा है। भारतीय नारी सृष्टि के आरम्भ से ही गुणों का भण्डार रही है। पृथ्वी जैसी सहनशीलता, सूर्य जैसा तेज़, समुद्र सी गम्भीरता, चन्द्रमा जैसी शीतलता, पर्वतों जैसी मानसिक उच्चता एक साथ नारी के हृदय में दृष्टिकोण होती है। वह दया, करुणा, ममता और प्रेम की पवित्र मूर्ति है। वह मनुष्य के जीवन की जन्मदात्री है तथा पुरुष को उन्नति की प्रेरणा देने वाली सबसे अधिक पर प्रतिमूर्ति है। वह माता के समान हमारी रक्षा करती है तथा समान हमें शुभ कार्यों के लिए प्रेरित करती है। नारी का त्याग और बलिदान भारतीय संस्कृति की अमूल्य निधि है।
प्राचीन काल में भी भारतवर्ष में नारी को उच्च स्थान प्राप्त था और वह ‘गृह-लक्ष्मी’ कहलाती थी । वह केवल सन्तान की जन्मदात्री ही नहीं थी अपितु उसे पुरुषों के समान ही अधिकार प्राप्त थे । धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में भी नारी का स्थान प्रमुख था।उन्हें अपने पति चुनने का भी अधिकार था। मनुमहराज ने मनुस्मिरीति में लिखा है कि “जहां स्त्रियों की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं।” प्राचीन काल में कोई भी धार्मिक कार्य बिना पत्नी के सहयोग से पूर्ण नहीं होता था। धार्मिक कार्यों के अतिरिक्त रणक्षेत्र में युद्ध लड़ने में भी वह अपने पतियों को सहयोग दिया करती थीं । उनमें अपना हानि-लाभ समझने की भी सदबुद्धि थी । गृहस्थाश्रम का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व नारी के कोमल परन्तु बलिष्ठ कन्धों पर ही था। बिना गृहिणी के गृह की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।
कुछ समय के पश्चात हमारी सामाजिक व्यवस्था में नारी का स्थान धीरे धीरे समाप्त होने लग गया । देश परतन्त्र हुआ नारियों की स्वन्त्रता भी छिन गई । उन्हें परदे में रहने पर विवश किया गया । श्रद्धा और आदर की पात्र नारी राजाओं के आपसी झगड़ों का कारण बन गई । उनको पग पग पर अपमान सहन करना पड़ता । छोटी-छोटी बालिकाओं को पत्नी का स्वरूप दिया जाता था। बेमेल विवाह होते थे । विधुर हो जाने पर पति को यह अधिकार था कि वह दूसरा विवाह कर सकता था, परन्तु एक बार विधवा हो जाने पर नारी सारा जीवन विधवा का ही जीवन बिताती थी । इसके अतिरिक्त उसके पास कोई चारा न था। सामाजिक कुरीतियों ने नारियों को इतना निम्नकोटि का बना दिया कि वे बार बार समझाए जाने पर भी जागृत न हो सकी परन्तु उस समय भी कुछ ऐसी महिलाएं थी जिसने नारी जाति का मान सम्मान बढ़ाया जिसे हम आज भी याद करते हैं ।
अंग्रेजी शासन में ही भारतीय नेताओं एवं समाज सुधारकों का ध्यान समाज में फैली हई कुरीतियों की ओर गया । जैसे राजा राम मोहनराय ने सती प्रथा का विरोध किया तथा उसे बन्द कराने का प्रयत्न किया । इस प्रथा में न चाहते हए पत्नियों को अपनी पति की मृत्यु के पश्चात् उसके साथ चिता में भस्म हो जाना पड़ता था जो एक बहत ही अमानवीय घटना है। महात्मा गान्धी ने स्त्रियों के उत्थान के लिए बहुत प्रयास किया जिसके परिणामस्वरूप स्त्रियों को पुरुषों के समान अधिकार प्राप्त करने की व्यवस्था संविधान में की गई है । पिता की सम्पत्ति में लड़कों की तरह लडकियों को भी उसमें हिस्सेदार बनाया गया है । भारतीय महिलाओं में सबसे पहले श्रीमती सरोजनी नायडू ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के पद पर,श्रीमती विजय लक्ष्मी पण्डित ने विदेश राजदूत के पद पर आसीन होकर तथा श्रीमती इन्दिरा गान्धी ने प्रधानमन्त्री के पद को सुशोभित किया। अब शायद ही कोई ऐसा विभाग होगा जहां स्त्रियां पुरुषों से कन्धे से कन्धा मिलाकर काम न कर रही हो। आज स्त्रियां गृहस्थी का भार सम्भालने के साथ-साथ सार्वजनिक कार्यों में भी बहुत ही प्रशंसनीय कार्य कर रही है। आजकल खेल प्रतियोगिताओं में भी नारी का पुरुष के बराबर योगदान है। वे हर जगह अपना परचम लहरा रही है और अपने देश का नाम रौशन कर रही हैं।
नारियों के कुछ अधिकार के साथ - साथ उनके कुछ कर्तव्य भी हैं। नारियों के अधिकारों की बात उनके कर्तव्यों की बात के बिना अधूरी है । ऐसा कहा गया है कि अधिकार और कर्तव्य साथ-साथ चलते हैं। भारतीय सभ्यता और संस्कृति का मूल मन्त्र था-सादा जीवन, उच्च विचार । परन्तु आज की नारी सादे जीवन से बहुत दूर है । एक ओर सारा राष्ट्र आर्थिक संकट से गुज़र रहा है । आम आदमी के लिए रोटी, कपड़ा और मकान की आधारभूत सुविधाएं प्राप्त करना कठिन हो रहा है । परन्तु आज की चंचला नारी अपना सारा धन श्रृंगार के महंगे प्रसाधनों पर पानी की तरह बहा रही है । वह अपने अंग अंग को तितली बनाए रखना चाहती है । समाज में तितली बनकर विचरनेवाली ये आधुनिक नारियां किसी भी दृष्टि से स्वतन्त्र नहीं हैं और न ही स्वतन्त्रता का यह अर्थ है कि वह घर की सारी मान मर्यादा त्याग कर केवल फैशन की प्रतिमूर्ति ही बन कर रह जाए । ऐसा करके वह परिवार के प्रति अपना कर्तव्य भूल रही है जिससे परिवार टूट जाता है । नारी जागरण के नाम पर नारी को अपनी सन्तान के प्रति उत्तरदायित्व से मुक्त करवाया जाना. किसी भी प्रकार से अच्छा नहीं है ।इसके साथ साथ स्वतन्त्र भारत में स्त्रियों का यह भी कर्तव्य है कि देश की सामाजिक कुरीतियों का बहिष्कार करें विशेष कर जिसमें स्त्रियों द्वारा ही स्त्रियों को सताया जाता है । यदि नारियां चाहें तो वे इन्हें दूर कर सकती हैं।
स्वतन्त्र भारत की नारी अपने अधिकारों के प्रति जागरुकता रखती है परन्तु इसके साथ ही उसे अपने कर्तव्यों के प्रति भी सचेत रहना चाहिए। सन्तान के प्रति, समाज के प्रति तथा देश के प्रति अपने उत्तरदायित्वों से पीछे नहीं हटना चाहिए । देश के उत्थान में अपना हाथ बटाना चाहिए. तब ही वे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में पुरुष के समान समझी जाएंगी और अपनी प्रतिभा से देश को एक समृद्ध राष्ट्र बना सकेंगी ।
Read More
- परमाणु ऊर्जा पर निबंध | Nuclear Energy Essay In Hindi
- मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध | Mere Jivan Ka Lakshya Essay In Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध | Dr. APJ Abdul Kalam Essay in Hindi
- शिक्षित बेरोजगारी पर निबंध | Shikshit Berojgari Essay in Hindi
- समय का सदुपयोग पर निबंध | Samay Ka Sadupyog Essay in Hindi
- भारत में खेलों का भविष्य पर निबंध | Future Of Sports In India Hindi Essay
- प्रकृति पर निबंध हिंदी में | Nature Essay in Hindi
- महिला शिक्षा पर निबंध | Women Education Essay in Hindi
- महंगाई की समस्या पर निबंध | Hindi Essay on Problem of Inflation
- राष्ट्र निर्माण में युवा की भूमिका पर निबंध | Role Of Youth In Nation Building Essay In Hindi
- हिंदी दिवस पर निबंध | Hindi Diwas Essay in Hindi