Wazirx क्या है और ये कैसे काम करता है | What is Wazirx in hindi

Wazirx App क्या है और ये कैसे काम करता है. All about Wazirx in Hindi and how it works.

Wazirx क्या है और ये कैसे काम करता है | What is Wazirx in hindi

जैसे-जैसे भारत विकसित होता जा रहा है साथ ही साथ यहां के लोग भी Modern Technology की ओर अपना कदम बढ़ा रहे हैं। और मॉडर्न टेक्नोलॉजी से मेरा मतलब है Cryptocurrency। हम सब यह जानते हैं कि भारत के अंदर Cryptocurrency का कितना ज्यादा क्रेज है। भारत में युवाओं से लेकर 30-40 साल के जवानों तक और उससे भी अधिक उम्र के लोग भी इसमें Invest कर रहे हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो पूरी दुनिया में Cryptocurrency के अंदर भारत पहले नंबर पर आता है जो कि सबसे ज्यादा Holding रखता है।

Cryptocurrency वैसे तो कोई नई चीज नहीं है लेकिन कई लोग ऐसे भी होंगे जिनको इसके बारे में नहीं पता होगा या फिर कुछ लोग ऐसे होंगे जिनको अभी हाल ही में इसके बारे में पता चला होगा और वह अब इसको खरीदना चाहते हैं लेकिन उनको समझ नहीं आ रहा कि वह Cryptocurrency को कैसे को किस Cryptocurrency एक्सचेंज से खरीदें। आप Cryptocurrency को भारत के सबसे बड़े Cryptocurrency Exchange प्लेटफॉर्म Wazirx की मदद से खरीद सकते हैं।

Wazirx एक Cryptocurrency Exchange प्लेटफॉर्म है। यह दुनिया के सबसे बड़े Cryptocurrency Exchange प्लेटफॉर्म Finance का ही भाग है। यह सभी दूसरे finance से संबंधित प्लेटफार्म की तरह ही काम करता है। इसमें अकाउंट बनाकर पैसे जमा करके Cryptocurrency को खरीदा और बेचा जाता है। इसकी मदत से दुनिया भर की बड़ी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी जैसे बिटकॉइन, एथेरेयम, लाइटकॉइन, बाइनैंस कॉइन, आदी को BUY/SELL किया जा सकता है। Wazirx exchange भारत का सबसे बड़ा क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है और इसको क्रिप्टोकरंसी खरीदने के लिए भारत में सबसे ज्यादा इसतेमाल किया जाया है तथा सुरक्षित भी माना जाता है।

Wazirx Founder और CO-Founder की बात करे तो वह Nischal Shetty, Sameer Mhatre, और Siddharth Menon है। यह तीनो बहुत समय से एक साथ थे इनके पास 10 साल का experience भी है। वजीरएक्स में क्रिप्टोकरेंसी खरीदने और बेचने के अलावा और भी कई तरह के कार्य होते हैं। जैसे कि STF, P2P ट्रांजैक्शन, WRX mining, Contest, आदी।

Wazirx की विशेषताए: -

1. Wazirx में INR मतलब की भारतीय रुपया में amount जमा/निकाला (Deposit/Withdrawl) जाता है।

2. Wazirx सबसे आसान UI देता है। जिसकी वजह से इसको इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा आसान बन बन जाता है।

3. यहा पर Paytm, UPI, Mobikwik, Net Banking, P2P, आदी के ज़रिये पैसे जमा कर सकते है।

4. यहां पर P2P के ज़रिये Crypto को Buy/Sell कर सकते है तथा P2P ट्रांसक्शन करने पर 0% चार्ज लगता है।

5. Wazirx 24/7 users को अच्छी service देता है।

6. Wazirx support / Wazirx customer care बहुत अच्छी है। यहां से 24 घंटे के अंदर-अंदर reply आ जाते है।

7. वज़ीरक्स में 4 तरह के pair INR, WRX, USDT और BTC में ट्रेडिंग की जाती है।

8. इसमें automated P2P open order book होता है।

9. इसमें STF, WRX Mining, Contest, आदी जैसे कई अन्य features भी है।

10. Wazirx Charge Low trading fess: 0.2%. wazirx के अंदर सबसे काम ट्रेडिंग फीस चार्ज की जाती है।

11. Wazirx हर प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। जैसे की Android, IOS, Web, Computer software.

12. यह USDT मार्किट को सबसे ज्यादा liquidity प्रदान करता है।

13. इसमें Wazirx to Binance no cost fund transfer की सुविधा मिलती है। जिसमे आप अपने कॉइन को wazirx से Binance में बिना किसी चार्ज के transfer कर सकते है।

14. इसमें आपको एक feature ऐसा भी मिलता है जिसकी मदत से आप अपने कम बैलेंस वाले कॉइन को wrx कॉइन में convert कर सकते है वो भी बिना किसी चार्ज के।

Wazirx के नुक्सान: -



1. Minimum Withdrawl Limit: Wazirx account से पैसे अपने बैंक account में निकालने के लिए आपके पास कम से कम wazirx में 1000 rs होने चाहिए।

2. यहां पर आपको intraday trading करने के लिए कोई ऑप्शन नहीं मिलता।

3. अब क्योंकि वजीरएक्स भारत का सबसे बड़ा और सबसे बेहतर क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है तो इसी वजह से इसमें कुछ ज्यादा खामियां नहीं है। इसके अंदर आपको ज्यादा से ज्यादा फीचर्स या फिर लाभ ही मिलेंगे। इसमें अगर आप disadvantages या फिर नुकसान ढूंढने की कोशिश करेंगे तो वह आपको ना के बराबर मिलेंगे।

Wazirx में ट्रेड कैसे करे?

1. Wazirx में ट्रेड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने account में INR deposit करने है। सिर्फ तभी उसके बाद आप Wazirx में ट्रेड कर सकेंगे।

2. सबसे पहले अपने Wazirx app / website को open कर लीजिये।

3. अगर आप wazir app का इस्तेमाल करते है तो आपको app open करने के बाद Market पर क्लिक करना है और ऊपर INR को select कर ले।

4. जिस भी कॉइन को आप BUY/SELL करना चाहते है उसके ऊपर क्लिक करे।

5. आपको स्क्रीन के बीचमे निचे एक नील रंग का बटन दिखेगा। उसपर क्लिक करे।

6. AT PRICE (INR): यहां पर आपको वो price लिखना है जिसपर आप कॉइन को खरीदना चाहते है।

7. AMOUNT: यहां आपको कॉइन लिखने है की आप कितने कॉइन खरीदना चाहते है।

8. TOTAL INR: जैसे ही आप amount में कॉइन लिखेंगे यहां पर आपको दिखाया जाएगा की वो सारे कॉइन आपको कितने के मिलेंगे।

CoinDCX App में क्रिप्टो करेंसी को कैसे सेल करे?

अगर आपने CoinDCX App एप्लीकेशन के माध्यम से कोई क्रिप्टो करेंसी खरीदी है। तो उसे बहुत ही आसानी से सेल कर सकते हैं। सबसे पहले आपको CoinDCX App विजिट करना है। और उसके बाद अकाउंट को ओपन करना है। एप्लीकेशन पर आपको चार्ट ऑप्शन पर जाना है। और क्रिप्टो करेंसी को आप बेचना चाहते हैं। उसके क्लिक करना है। इसके बाद आपको इंडियन रूपीस पर क्लिक करना है। और उसके बाद आपको चुनाव करना है। कि आप कितने रुपए में क्रिप्टो करेंसी को बेचना है।

CoinDCX App से पैसे को अपने बैंक अकाउंट पर विड्रोल कैसे करें?

CoinDCX App से आप अपने पैसे को तोताराम से विड्रोल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में पैसे विड्रॉल करने की एक शर्त है। आपके अकाउंट में मैक्सिमम ₹500 से ऊपर बैलेंस होना चाहिए।

1. पैसे विड्रोल करने के लिए वॉलेट के ऑप्शन पर क्लिक करिए।

2. वॉलेट की नीचे विड्रोल के ऑप्शन पर क्लिक करिए और कितना अमाउंट राशि विड्रोल करना चाहते हैं। उतना प्राइस एंटर करिए और विड्रोल के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

3. इस तरह आप अपने पैसे को आसानी से विड्रोल कर सकते हैं।

Wazirx से पैसे कैसे निकाले?

1. Wazirx से withdrawl करने के लिए हमे दो option मिलते है। आप इन दोनों की मदत से wazirx से सीधा अपने बैंक account में पैसे withdraw कर सकते है।

2. ध्यान दे!: Wazirx से withdrawl करने के लिए हमेशा वही बैंक account इस्तेमाल करे जो आपके वज़ीरक्स account के साथ verified / linked है।

3. तो withdrawl के लिए wazirx app / website खोले। Fund के ऊपर क्लिक करे और फिर INR पर क्लिक करे। वहा पर आपको Deposit और Withdrawl दो option मिलेंगे। आपको Withdrawl के ऊपर क्लिक करना है। इसके बाद आपको दो withdrawl के option मिलेंगे। दोनों में बस limit का फरक है की एक बार में आप कितना पैसा निकालना चाहते है।

4. INSTANT WITHDRAWL (RECOMMENDED): इस method को wazirx के द्वारा इस्तेमाल करने के लिए recommend किया जाता है। इस method में एक बार में Minimum ₹1000 per transaction होती है और Maximum ₹2 lakhs per transaction. आप इस method की मदत से लगभग ₹1 Crore per day निकाल सकते है। लेकिन इस method को इस्तेमाल करने की एक Fee भी होती है जो की ₹10 per transaction है। इसकी fees ज्यादा इसलिए है क्योकि इस method से पैसे आपके बैंक में 1 मिनट से भी कम समय में आजाते है।

5. NEFT WITHDRAWL: इस method को ज्यादा लोग इस्तेमाल नहीं करते। इस method की मदत से भी एक बार में Minimum ₹1000 per transaction निकलते है और Maximum ₹50 lakhs per transaction. इससे भी आप ₹1 Crore per day निकाल सकते है। इस method को इस्तेमाल करने की Fee दूसरे method के मुकाबले आधी होती है जो की ₹5 per transaction है। ऐसा इसलिए है क्योकि यह method थोड़ा slow है। इस method की मदत से पैसे आपके बैंक तक पहुंचने में कम से कम 30 मिनट लगते है। और कई बार कुछ घंटे भी लग जाते है।



Read More