क्रिप्टोकरेंसी क्या है | What is Cryptocurrency in Hindi

क्रिप्टोकरेंसी क्या है | What is Cryptocurrency in Hindi
Cryptocurrency एक डिजिटल मुद्रा है यह करेंसी एक इंक्रिप्टेड टेक्निक का इस्तेमाल करके बनाई गई है जिसका उपयोग करेंसी के यूनिट को रेगुलेट करने के लिए किया जाता है। इंक्रिप्ट की मदद से Cryptocurrency के ट्रांजैक्शन में पारदर्शिता लाई जाती है। आज के समय में लोग ऑनलाइन नेट बैंकिंग ऑनलाइन शॉपिंग जैसी कई सारी चीजों में ऑनलाइन पैसा उपयोग करते हैं जहां पर वह अपने बैंक अकाउंट क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं। ऐसी स्थिति में अगर उन्हें पैसों का लेनदेन करना हो तो उनके खाते में पैसे जमा होना जरूरी होता है इसी कारण से Cryptocurrency आज के समय में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हो गई है क्योंकि Cryptocurrency खुद एक पूरी डिजिटल करेंसी है जिसके लिए आपको सिर्फ उसे खरीदना है और उस करेंसी की मदद से आप कोई भी डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। आज के समय में मार्केट में कई सारी क्रिप्टो करेंसी है जैसे Bitcoin , लिब्रा कई प्रकार की Cryptocurrency हैं जिनमें भारत की जिओ कॉइन भी शामिल है।
Cryptocurrency के प्रकार:-
आज के समय में मार्केट में कई प्रकार की Cryptocurrency आए हैं लेकिन उनमें से कुछ ही चुनिंदा ऐसी करेंसी आए हैं जो आज के समय में काफी प्रचलित हैं जैसे :-
1. Bitcoin
2. LiteCoin
3. Peercoin
4. Ethereum
5. Dogecoin, etc
Cryptocurrency कैसे काम करती है?
Cryptocurrency का लेनदेन पीयर टू पीयर तकनीक के इस्तेमाल से होता है इसका मतलब कि एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर सीधे क्रिप्टो करेंसी का ट्रांसफर करना। Cryptocurrency लोगों के पास एक ब्लॉकचेन की तरह भेजा जाता है और यह ठीक वैसे ही काम करता है जिस प्रकार बैंक अपने सभी लेन-देन का हिसाब रखता है ठीक उसी प्रकार क्रिप्टो करेंसी भी लेन-देन के सभी ट्रांजैक्शन का हिसाब रखते हैं। दुनिया भर में हजारों बिटकॉइन माइनर बिटकॉइन के लेनदेन के ट्रांजैक्शन पर अपनी कड़ी नजर रखते हैं और इनके ट्रांजैक्शन के मैथमेटिक्स को समझाते हैं ऐसे लोगों को बिटकॉइन का माइनर कहा जाता है और इन्हीं की बदौलत बिटकॉइन आज के समय में सबसे ज्यादा सुरक्षित करेंसी है। बिटकॉइन की माइनिंग करने वाले लोग एक तरह से बैंक के कलर की तरह होते हैं जिस तरह बैंक के क्लर्क बैंक खाते से होने वाले ट्रांजैक्शन का कैलकुलेशन करते हैं ठीक उसी प्रकार बिटकॉइन की माइनिंग करने वाले लोग कोर्ट की भाषा में बिटकॉइन की ट्रांजैक्शन का कैलकुलेशन करते हैं ऐसे एक सफल ट्रांजैक्शन करने पर बिटकॉइन (BitCoin) की माइनिंग करने वाले व्यक्ति को 12.5 बिटकॉइन (BitCoin) दिया जाता है।
Cryptocurrency कैसे ख़रीदे?
आज के समय में Cryptocurrency खरीदना बहुत ही आसान है अगर आप Cryptocurrency खरीदना चाहते हैं तो आपको Cryptocurrency खरीदने के लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप बिटकॉइन लाइट कॉइन पीरकॉइन को यूनी कॉइन जेबपे बीटी एक्स इंडिया नाम की वेबसाइट पर से खरीद सकते हैं इन वेबसाइट पर आपको सभी प्रकार की क्रिप्टो करेंसी मिल जाएंगी। जिन्हें आप अपने पैसों की मदद से खरीद सकते हैं जिसके लिए आप क्रेडिट कार्ड (Debit Card) डेबिट कार्ड (Credit Cards)या नेट बैंकिंग (Net Banking) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Cryptocurrency इंडिया(India) में Legal है या नहीं?
Cryptocurrency भारत में Legal है या नहीं यह सवाल हर एक व्यक्ति के मन में है तो इस सवाल का जवाब यह है कि Cryptocurrency एक ऐसी currency है जो कि डिसेंट्रलाइज डिजिटल करेंसी (Decentralized Digital Currency) है। इस currency पर किसी भी देश की किसी भी सरकार का कोई भी नियंत्रण नहीं है इस कारण से इसे भारत की सरकार नेे ना तो बैन किया है और ना ही वह आपको इसे खरीदने से रोकती है। इसलिए अगर आप चाहें तो कोई भी Cryptocurrency खरीद सकते हैं लेकिन आपके अपने रिस्क पर, भारत सरकार का कहना है कि यह एक ऐसी करेंसी है जिस पर किसी भी सरकार का कोई काबू नहीं है। तो अगर आप ऐसी Currency में निवेश करते हैं और अगर आपको कोई नुकसान होता है तो इसकी जवाबदारी उनकी नहीं होगी तो अगर आप Cryptocurrency में निवेश करना चाहते हैं तो आप अपनी समझ और अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हैं।
Cryptocurrency के फायदे? :-
1. Cryptocurrency एक डिजिटल करेंसी है जिसे आप किसी भी देश में इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. Cryptocurrency की कीमत सभी देशों में एक बराबर होती है क्योंकि इस पर किसी भी देश की कोई भी सरकार का हक नही है।
3. Cryptocurrency एक बहुत ही सिक्योर डिजिटल करेंसी है इसलिए इसका इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते हैं जिसमें आपको ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) होने की कोई चिंता नहीं है।
4. Cryptocurrency किसी भी देश की करेंसी नहीं है इसलिए इस पर किसी भी देश की आर्थिक स्थिति का कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
Cryptocurrency के नुकसान?
बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है और इस पर किसी भी देश की सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है इसलिए इसके भाव में
ज्यादा उछाल्या ज्यादा गिराव आ सकता है और यह ऐसा कारण है जिस कारण से अगर आप क्रिप्टो करेंसी में निवेश
करते हैं तो आपको फायदा जितना हो सकता है उससे ज्यादा नुकसान भी हो सकता है। Cryptocurrency एक ऐसी करेंसी
है जो कि 2 लोगों के बीच में उपयोग की जाती है इस कारण से इस करेंसी के उपयोग से किसी भी गलत प्रकार के
कार्य भी किए जा सकते हैं जैसे कि हथियार खरीदने में Cryptocurrency का इस्तेमाल किया जाना या ड्रग खरीदने
में Cryptocurrency का इस्तेमाल किया जाना और यही एक कारण है जिस कारण से सभी देशों की सरकार Cryptocurrency
खरीदने से हर एक नागरिक को मना करती है।
Cryptocurrency की सबसे बड़ी समस्या यह है कि अगर आपका Cryptocurrency अकाउंट एक बार हैक हो जाता है तो आप
अपनी Cryptocurrency को वापस नहीं पा सकते क्योंकि अगर किसी व्यक्ति ने एक बार आपके Cryptocurrency अकाउंट
को हैक कर कर उसका ट्रांजैक्शन कर लिया तो ट्रांजैक्शन किए हुए कॉइन कभी वापस नहीं आते।
Read More
- Best Cryptocurrency जो आप India में खरीद सकते हैं
- ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है? Blockchain Explained in Hindi
- Dogecoin क्या है? इसे Meme Coin क्यों कहते है
- Ethereum क्या है, जानिए पूरी जानकारी | What is Ethereum in Hindi
- CoinDCX क्या है और ये कैसे काम करता है | What is in CoinDCX Hindi
- Wazirx क्या है और ये कैसे काम करता है | What is Wazirx in Hindi