Postal Life Insurance क्या है? डाक जीवन बीमा के फायदे

Postal Life Insurance क्या है?
डाक जीवन बीमा सरकारी और सरकारी कर्मचारी के लिए डाकघरों द्वारा चलाई जाती है। जिससे आप अपने और परिवार के लिए बीमा सुरक्षा ले सकते हैं। आमतौर पर ज्यादातर लोग इसे PLI के नाम से जानते हैं।जैसा कि ऊपर बताया गया है यह बीमा योजना कम प्रीमियम और अधिक बोनस के साथ डाक जीवन बीमा के अंतर्गत बीमा योजना होती है।
एक नजर में दिखे तो पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस को भारत की सबसे पुरानी पॉलिसी के रूप में जाना जाता है।यह देश की सबसे पुरानी बीमा स्कीम में शामिल है।ब्रिटिश शासन के दौरान 1 February 1884 को पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (postal life insurance) यानी PLI इंश्योरेंस स्कीम पॉलिसी (insurance scheme policy) की शुरुआत की गई थी।
डाक जीवन बीमा के लिए पात्रता :-
केंद्र और राज्य सरकारें, केंद्र और राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम यानी कि पीएसयू, विश्वविद्यालय, सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान, राष्ट्रीय गीत बैंकों के कर्मचारी आदि शामिल है। PLI रक्षा सेवा और अर्धसैनिक बलों के अधिकारी और कर्मचारियों को भी बीमा की सुविधा प्रदान करता है। ऐसे स्थानीय निकाय, संयुक्त उपक्रम जिस में न्यूनतम 10% सरकारी हिस्सेदारी हो उनके कर्मचारी भी इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस का सुविधा प्लान :-
डाक जीवन बीमा की योजना में कई सारे खासियत है। या स्कीम एंडोमेंट इंश्योरेंस जैसी है। पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के 5 साल पूरा होने के बाद या पॉलिसी एंडोमेंट इंश्योरेंस में बदल जाती है। कुछ शर्तें निम्नलिखित है:-
1.पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस खरीदने वाले ग्राहक की उम्र 55 साल से अधिक होनी चाहिए।
2. यदि 6 साल तक बीमा खरीदने वाला ग्राहक पॉलिसी बदलने का विकल्प नहीं चूकता तो पॉलिसी को खुद ही हॉल
लाइफ
इंश्योरेंस माना जाएगा।
3.पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पर ऋण सुविधा भी उपलब्ध है। यानी 3 साल के बाद पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी
को
सरेंडर भी किया जा सकता है।
4.यदि बीमा खरीदने वाला ग्राहक 5 साल से पहले पॉलिसी पर लोन लेता है या पॉलिसी सेरेंडर करता है तो उसे
पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पर बोनस नहीं मिलेगा।
इस इन्शुरन्स स्कीम के अंतर्गत निम्नलिखित सुविधाएं एवं योजना भी है।:-
सुरक्षा – यह सुरक्षा संपूर्ण जीवन सुरक्षा प्रदान करती है। संतोष , सुविधा , सुमंगल ,युगल सुरक्षा तथा बाल जीवन बीमा यह इंश्योरेंस प्लान बच्चों के लिए है। इनमें से किसी भी बीमा योजना को लेने से पहले उसके सभी फीचर्स अच्छी तरह से जान और समझ लेना चाहिए।
डाक जीवन बीमा का सुमंगल योजना:-
डाक जीवन बीमा के इस प्लान को सुमंगल के नाम से जाना जाता है। इस बीमा योजना के अंतर्गत ₹500000 के अधिकतम बीमित रकम के साथ मनी बैक पॉलिसी मिलती है। अगर आपको भी समय-समय पर कुछ रकम की आवश्यकता होती है तो आप यह पॉलिसी ले सकते हैं। पोस्टल लाइफ इंश्योरेंसके सुमंगल प्लान में एक ग्रह के रूप में आपको समय-समय पर सर्वाइवल बेनिफिट मिलता है। बीमित व्यक्ति की अचानक मृत्यु की स्थिति में इस तरह के भुगतान को शामिल नहीं किया जाता है।इस तरह की स्थिति में नामित या कानूनी उत्तराधिकारी को बोनस के साथ डाक जीवन बीमा की पूरी राशि मिल जाती है।
पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI) की सुमंगल योजना की खास विशेषताएं:-
इस योजना के अंतर्गत 2 तरह की पॉलिसी है। एक 15 साल और दूसरी 20 साल के लिए खरीदी जा सकती है।
15 साल वाली पॉलिसी लेने पर ग्राहक को 6 साल के बाद कुल जमा राशि का 20%, 9 साल के बाद 20%, 12 साल के
बाद
20% और पूरे 15 साल होने के बाद 40% बोनस देने का प्रावधान किया गया है।
20 साल वाली पोस्टल इंश्योरेंस सुमंगल योजना के अंतर्गत पॉलिसी लेने पर 8 साल बाद 20%, 12 साल बाद 20%,
16
साल बाद 20% और 20 साल बाद 40% बोनस देने का प्रावधान है।
डाक जीवन बीमा के फायदे :-
डाक जीवन बीमा में अन्य बीमा योजना की तुलना में कम प्रीमियम पर अधिक बोनस मिलता है।
इसके अलावा बीमा धारक निम्नलिखित सुविधाओं का लाभ भी उठा सकते हैं:-
1.नामित व्यक्ति का नाम बदलना
2.पॉलिसी को गिरवी रख सके आप लोन ले सकते हैं।
3.पॉलिसी को ऐसा करके आप बैंक से लोन ले सकते हैं।
4.गुम हो जाने या नष्ट हो जाने पर डुप्लीकेट बॉन्ड बनवा सकते हैं।
5.पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस लेते वक्त निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें
6.इंश्योरेंस बांड प्राप्त करने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर रखें और अपने परिवार के सदस्यों को या
जानकारी
देना ना भूलें कि यह बांड कहां रखा है।
7.13 अंकों की पॉलिसी नंबर को आप कहीं पर नोट कर के रख ले। पॉलिसी की सर्विसिंग से संबंधित किसी भी
पत्रकार
में पॉलिसी नंबर लिखना ना भूले।
8.चेक के माध्यम से भी प्रीमियम का भुगतान करते समय पॉलिसी नंबर को चेक के पीछे लिखना मत भूलें।
9.पॉलिसी के जीवन काल में आपको समय पर प्रीमियम का भुगतान करना है। सही समय पर प्रीमियम का भुगतान करने
से
विफलता के परिणाम स्वरूप हो सकता है कि पॉलिसी पर जीवन कवर आपको उपलब्ध नहीं होगा।
10.देरी से प्रीमियम का भुगतान करने पर दंड का भुगतान भी करना पड़ सकता है।
निष्कर्ष:-
यह पालिसी भविष्य के लिए बहुत ही लाभकारी और आसान है जो की भविष्य में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए
जरूरी है I इस पालिसी से कम प्रीमियम से लेकर ज्यादा प्रीमियम तक की सुविधा होती है जो की बहुत सुरक्षित
होती है I इस पालिसी के बारे में समाज में बताना चाहिए ताकि समाज के लोग इस पालिसी के साथ जुड़कर भविष्य
में
होने वाले लाभ की प्राप्ति करे I
Read More
- बीमा क्या है? What is Insurance and Types of Insurance in Hindi
- जीवन बीमा क्या है? What is Life Insurance In Hindi
- हेल्थ इन्शुरन्स क्या है? Health Insurance In Hindi
- टर्म इंश्योरेंस क्या है? Term Insurance In Hindi
- What is LIC of India in Hindi | भारतीय जीवन बीमा निगम क्या है
- LIC सर्वाइवल बेनिफिट क्या है? Whats is LIC Money Back Plan in Hindi
- LIC की बेस्ट पॉलिसी कौन सी है? Best LIC Policy In Hindi
- SBI Life Insurance क्या है? एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस से क्या फायदा है?
- मैक्स लाइफ इंश्योरेंस क्या है? About Max Life Insurance in Hindi