महंगाई की समस्या पर निबंध | Hindi Essay on Problem of Inflation

महंगाई की समस्या पर निबंध | Hindi Essay on Problem of Inflation
महंगाई एक ऐसी बीमारी है जो हर बड़ी बीमारी से बढकर है,अगर किसी भी तरह से इस महंगाई को कण्ट्रोल नहीं किया गया तो उसका परिणाम बहुत बुरा हॉसकटा है जैसे - आज हर किसान,हर नागरिक महंगाई से परेशान है और सोचता है की काश ऐसा कोई सुझाव हो जिसकी मदद से महंगाई कम हो जाए,या ऐसा कोई इन्सान हो जो इसे कम कर सके,दरहसल महंगाई ने हमारे समाज में इस कदर जड़ बना ली है की लोग चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे है,लोग इस विकराल समस्या से परेशान है।
हम पहले के जमाने में देखे तो लोगो की जितनी आमदनी होती थी,उससे उसका खर्चा चल जाता था, और वे अच्छे से अपना जीवन यापन कर लेते थे, पहले ना कोई साधन था,ना कोई ज्यादा जरुरत लेकिन लोग फिर भी खुश थे. लोगों की जरुरत कम होने की वजह से लोगो के पास महंगाई नहीं थी लेकिन समय के साथ-साथ लोगों की जरूरते बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से महंगाई अपने चरम सीमा पर पहुँच गयी है ।
जब लोगो की कोई नौकरी लगती थी तो ज्यादातर लोग मना कर देते थे,ज्यादातर लोग अपनी खेती से ही संतुष्ट थे क्योकि वो खेती को ही अपना सब कुछ समझते थे लेकिन आज ऐसी स्थिति नहीं है,आज जब भी लोगो की नोकरी लगती है या वो सुनता है की मेरी नौकरी लगने वाली है तो वह बहुत खुश हो जाता है,और वे किसी भी तरह की नोकरी करने लगते है क्योकि वे जानते हैं की आजकल आसानी से ना तो नौकरी मिलती है और न ही आगे मिलेगी . दिनों दिन नौकरी लेने की प्रतियोगिता बढ़ती जा रही है . महंगाई का सामनाके बारे में सोचकर वे कोई भी नौकरी ज्वाइन कर लेते है लेकिन हमें इस बढ़ती हुई महंगाई से बचने के लिए कुछ करना होगा और हमें हमारे देश को महंगाई मुक्त देश बनना होगा क्योकि हमारा देश आज जो भी है उसमे हमारा योगदान सबसे ज्यादा है।
महंगाई एक ऐसी समस्या है जिसकी वजह से ज्यादातर मध्यम वर्ग के लोगों को बहुत परेशानी उठानी परती है. आमिर लोग अपना जीवन यापन कर लेते है और गरीब लोगों को भी ज्यादा प्रभावित नहीं करता क्योकि उनकी जरूरतें कम होती है और रही बात मध्यम वर्ग के लोगों की उनकी जरूरतें बढ़ती जाती है क्योकि वे हमेसा अपने जीवन को सही से व्यतीत करने का सोचते है
महंगाई बढ़ने के कारण और इससे बचने के उपाय: -
-
टेक्स ना भरना: -
महंगाई बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है टेक्स ना भरना,हम सभी अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ ना कुछ काम करते है और उससे जो हमारी आमदनी होती है उससे हम हमारे खर्चे उठाते है,लेकिन इस बीच में हमें हमारे व्यापार या किसी भी काम का कुछ रुपया सरकार को टैक्स के रूप में देना पड़ता है,लेकिन ज्यादातर लोग सोचते है की हम हमारे पैसे सरकार को क्यों दें, लेकिन हम ये नहीं समझते की ये टैक्स हमारे लिए ही है, सरकार इस टैक्स के रूप में लिए गए पैसे से हमारा भला करती है और हमारी जरूरतों को पूरा करती है,जिससे हमारे देश में महंगाई भी कम होती है लेकिन हम इस बात को नहीं समझते और दोष दुसरो को लगाते है |
-
जनसँख्या बढना: -
आजकल हमारे देश में जनसँख्या बहुत ही तेजी से बढ़ रही है,लोगो को अपने जीवन यापन के लिए रोजगार की जरुरत होती है लेकिन इतने सारे लोगो को तो सरकार रोजगार दे नहीं सकती,इसलिए रोजगार ना मिल पाने के कारण लोगो के सामने महंगाई जैसी परेशानिया सामने आ रही है और लोग परेशान हो रहे है और यह महंगाई के लिए सबसे बड़ी समस्या मानी जाती है |
-
नेटवर्क मार्केटिंग जैसे बिज़नेस को ना पहचानना: -
महंगाई बढ़ने का एक कारण ये भी है की लोग नेटवर्क मार्केटिंग जैसे बिज़नेस को नहीं समझते,अगर ज्यादा से ज्यादा लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को करे तो हमारे देश में महंगाई कम हो सकती है क्योकि इससे हमारे देश को ज्यादा मात्रा में टैक्स मिलेगा और लोगो को ज्यादा पैसा कमाने का अवसर मिलेगा,लेकिन कुछ लोग सोचते है की ये बिज़नेस गलत है,लेकिन जिस तरह से टीवी और अखबारों में किसी भी कंपनी के प्रचार के लिए कंपनी पैसा खर्च करती है,उसी तरह इस बिज़नेस में कंपनी अपने ग्राहकों से ये प्रचार करवाने वाला काम करवाती है. हम सभी को समझना चाहिए की टीवी चैनल पर प्रचार करने वाले लोग तो अमीर है ही,लेकिन अगर हम सभी जैसे साधारण लोग प्रचार करके अमीर बने तो ये तो बहुत ही बढ़िया बात होगी इससे हमारी महंगाई कम होगी और हमारे देश की अर्थव्यवस्था अच्छी होगी और हमारा देश शक्तिशाली होगा |
-
साधनों का जरूरतों से ज्यादा उपयोग करना: -
महंगाई बढ़ने एक और सबसे बड़ा कारण है,चीजो का जरुरत से ज्यादा उपयोग करना.आज लोगो के पास मोटरसाईकल और जीप है और वो उनका उपयोग जरुरत से ज्यादा करते है,पहले ये साधन नहीं थे,इसके आलावा मोबाइल फ़ोन,टॉकीज,बड़े बड़े मोल ये सभी चीजे हमारा खर्चा बढ़ा देते है जिसकी वजह से पैसा ज्यादा खर्च होता है. पहले ना मोटरसाईकल थी,और ना ही कार,ना ही मोबाइल फ़ोन,और ना ही खर्चे करने वाले बड़े बड़े मौल. हमको समझना चाहिए की महंगाई से ज्यादा जरूरते बड़ी है इसलिए हमें लगता है की महंगाई बड़ी है,हमें साधनों का जरुरत से ज्यादा उपयोग नहीं करना चाहिये |
-
विदेशी वस्तु का उपयोग करना: -
हमारे देश में ज्यादातर लोग विदेशी कंपनी का वस्तु का उपयोग करते है, अगर हम विदेशी कंपनी का वस्तु उपयोग करेंगे तो हमारा देश कैसे अमीर होगा,इस वजह से हमारे देश का पैसा विदेशो में जाएगा,अगर हमें हमारे देश की महंगाई को कम करना है तो हमें चाहिए की हम विदेशी वस्तु का उपयोग ना करे या कम से कम उपयोग करे,हमें हमारे देश की कंपनी के वस्तु का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए |
Read More
- परमाणु ऊर्जा पर निबंध | Nuclear Energy Essay In Hindi
- मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध | Mere Jivan Ka Lakshya Essay In Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध | Dr. APJ Abdul Kalam Essay in Hindi
- शिक्षित बेरोजगारी पर निबंध | Shikshit Berojgari Essay in Hindi
- समय का सदुपयोग पर निबंध | Samay Ka Sadupyog Essay in Hindi
- भारत में खेलों का भविष्य पर निबंध | Future Of Sports In India Hindi Essay
- भारतीय समाज में नारी का स्थान पर निबंध | Bhartiya Samaj Me Nari Ka Sthan Essay
- प्रकृति पर निबंध हिंदी में | Nature Essay in Hindi
- महिला शिक्षा पर निबंध | Women Education Essay in Hindi
- महंगाई की समस्या पर निबंध | Hindi Essay on Problem of Inflation
- राष्ट्र निर्माण में युवा की भूमिका पर निबंध | Role Of Youth In Nation Building Essay In Hindi
- हिंदी दिवस पर निबंध | Hindi Diwas Essay in Hindi